कस्बे में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक हो जाने से लोग काफी परेशान हैं कस्बे में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। यह आवारा कुत्ते लगातार लोगों को काट रहे हैं। जिस कारण लोगों में भय बना है। उन्होंने आवारा कुत्तों को कस्बे से भगाने पकड़वाने की मांग तेज कर दी है।
कस्बे में पहले ही आवारा बेसहारा मवेशियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वहीं आवारा कुत्तों से लोग भयभीत हैं। आवारा कुत्ते विभिन्न मोहल्ले में घूम रहे हैं। झुंड के रूप में यह राहगीरों को शिकार बना रहे हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। बुजुर्ग, महिलाएं, स्कूली बच्चे आदि कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सुबह घूमने जाने वाले लोग भी डरने लगे हैं। लाठी डंडे से लैस होने के बावजूद उन्हें कुत्ते निशाना बना रहे हैं। दुपहिया वाहन चालकों के आगे कुत्तों का झुंड आ जाने से कई मर्तबा दुर्घटना की घटना घटित हो चुकी है। जबकि नगरपालिका इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है। कुत्ते सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों को भी गंदा कर रहे हैं। स्थानीय निवासी बबलू हर नारायण मनोज पूरन सिंह, रमेश चंद्र आदि ने नगर पालिका प्रशासन से आवारा कुत्तों को शीघ्र पकड़वाने की मांग की है ।