पुलिस थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारम्भ
राजगढ़। महिला अधिकारिता विभाग, अलवर के तत्वाधान में पुलिस थाना राजगढ़ में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का विधिवत शुभारम्भ पुलिस उपाधीक्षक उदय मीणा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया की इस केंद्र के माध्यम से महिलाओ को पुलिस थाने में पुलिस, वकील व काउंसलर की एक साथ सेवाए मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचारों के बारे में आपसी सुलह समझाइस के द्वारा विवादों का निपटारा किया जा सकेगा। कार्यवाहक थानाधिकारी श्याम सुंदर मीणा ने महिला सुरक्षा एंव सलाह केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला काउन्सलर किरण जोशी ने जानकारी देते बताया कि घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं जैसे दहेज प्रताड़ना, मारपीट करना, संपति से बेदखल करना तथा मानसिक व शारीरिक रूप से अत्याचार सह रही पीड़ित महिलाए अपनी शिकायत
दर्ज करवा सकती है। उन्होने कहा कि विभाग की ओर दो महिलाएं परामर्श दात्री व विधिक परामर्श दात्री की ओर से निःशुल्क दोनों पक्षों को समझाइस कर हल निकालने का प्रयास किया जा सकेगा। इस अवसर पर एचएम मुकेश मीणा, नरेंद्र, जूगनु तामोली सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।