माचाड़ी बाराही माता के मंदिर पर हवन-यज्ञ कर किया विशाल भंडारा
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाडी़ कस्बे के बाराही माता के मंदिर पर माचाडी़ के निवासी व हाल निवासी लबैरनम स्कूल भोंडसी गुड़गांव के पंडित अनिल शर्मा व उनके पारिवारिक सदस्य भारत कौशिक, विपिन कौशिक, ईश्वर कौशिक, धीरज कौशिक, विनोद कौशिक सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन कीर्तन के साथ हवन-यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया।
भंडारे के शुभारंभ से पहले पंडित विष्णु दत्त शास्त्री व पंडित लाल बहादुर शर्मा, पंडित सुरेश चंद शर्मा व पं. जेपी शर्मा द्वारा माता की पूजा अर्चना कर आरती की गई उसके बाद कन्याओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया।
भंडारे में दूर-दूर से श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। माता के दरबार में रामप्रसाद सैनी एंड पार्टी ने ढप बजाकर एक से बढ़कर एक मातारानी के भजन सुनाए। भजनों को सुन कर श्रद्धालु लोग भाव विभोर हो गए। लोगों ने गायक कलाकारों की बहुत भारी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के इस अवसर पर बाराही गौ सेवा कमेटी,पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह मीणा,बृजवासी गो रक्षक दल के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि आनन्द सिंह सहित ग्रामीण लोगों का भंडारे में भोजन कराने में सहयोग अच्छा रहा।
मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा के द्वारा दी गई है।