फोरलेन ठेकेदार के मजदूर की पौधा कटिंग के दौरान सड़क हादसे में मौत

Dec 11, 2023 - 07:45
Dec 11, 2023 - 15:00
 0
फोरलेन ठेकेदार के मजदूर की पौधा कटिंग के दौरान सड़क हादसे में मौत

- पूर्व सरपचं राजाराम भूतोली ने की मृतक के परिजनों को दस लाख की मांग

- स्वयं के मजदूर की मदद को नही आई एम्बूलेंस-1033 व सुरक्षा टीम

वैर......जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर आए दिन सडक हादसा होने से वाहन चालक व यात्री पहले से ही भयभीत नजर आते है।,इस फोरलेन पर हादसा थम नही रहे,साल के अन्तिम माह में ऊंचा का नगला से महवा वाया हलैना के मध्य 17 जनों की सडक हादसा में जान चली गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। हलैना थाना क्षेत्र में ये एक सप्ताह के अन्दर तीसरा हादसा है,पहले हादसा में अज्ञात वाहन ने तीन महिलाओं कुचल डाला,दूसरे में एक वाइक सवार एक महिला को टेलर ने रौंद डाला,अब तीसरे हादसा में टोल वसूल कम्पनी के फोरलेन ठेकेदार के एक मजदूर को मिनी ट्रक ने मार डाला। आए दिन हादसा के कारण फोरलेन पर अतिक्रमण,आवारा जानवर एवं एनएचएआई के नियम की पालना नही होना है। जब टोल वसूल कम्पनी के ठेकेदार के मजदूर की मौत हुई,तो उसके बाद भी टोल वसूल कम्पनी एवं एनएचएआई के आला अधिकारी सचेत नही हो रहे। इधर ग्राम पंचायत भूतौली के पूर्व सरपचं राजाराम भूतोली ने वसूल कम्पनी के ठेकेदार एवं एनएचएआई के आला अधिकारी से मृतक के परिजनों को दस लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हलैना थाना के गांव भूतोली निवासी विक्रम सिंह पुत्र वीरी सिंह जाटव टोल वसूल कम्पनी के एक ठेकेदार के पास मजदूरी करता था,जो जयपुर नेशनल हाइवे के गांव मोलोनी निकट बाणगंगा नदी पुल के पास डिवाइडर में लगे पौधों की कटिंग कर रहा था,जहां सुरक्षा के उपाए भी नही लगे हुए थे। अचानक एक मिनी ट्रक ने मजदूर विक्रम सिंह में टक्कर मार दी,जिसने सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक विक्रम सिंह का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। लोगों का कहना है कि टोल वसूल कम्पनी एवं एनएचएआई की स्वयं के ठेकेदार के मजदूर के सडक हादसा में घायल होने पर भी एम्बूलेंस’1033 व सुरक्षा टीम मदद को नही आई,जब ये स्वयं के मजदूरों की मदद नही कर सकती तो अन्य लोगों की मदद कैसे कर सकती है,ये प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। गांव हन्तरा के ओवर ब्रिज पर एक साथ एक दर्जन श्रद्वालुओं को एक ट्रक ने कुचला और हादसा स्थल पर खराब खडी बस की सुरक्षा को टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम क्यू नही पहुंची,इसी प्रकार से गांव झालाटाला के पास अज्ञात वाहन ने तीन महिलाओं को कूचला और हलैना बस स्टेण्ड पर एक टेलर ने एक महिला को कुचला,तब भी टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम मदद को क्यू नही आई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow