मानवाधिकार दिवस पर नोबेल पुरस्कार की 9 वी वर्षगांठ मनाई
थानागाजी (अलवर)रितीक शर्मा
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ,सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामो व बंजारा शिक्षा केंद्र में नोबेल पुरस्कार की 9वी वर्षगांठ मनाई गई , जिसमे बच्चों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में बाल मित्र ग्राम हींसला में राज्यस्तरीय बाल सरपंच मुद्रिका ने बताया गया कि भाई साहब कैलाश सत्यार्थी को बाल अधिकारों पर कार्य करने के लिए 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया l वर्तमान समय में बाल विवाह , बाल मजदूरी के खिलाफ लोगो को जागरूकता अभियान के द्वारा जागरूक किया जा रहा है और विश्व में शांति स्थापित करने के लिए करुणामय दुनिया बनाने के लिए सबसे पहले करुणामय समाज बनाने के लिए लोगों में करुणा की चिंगारी जला कर करुणा को जगाना होगा , जिससे करुणामय दुनिया बनाकर संसार में शांति स्थापित हो सकती है l
इस अवसर पर बाल मित्र ग्राम समूहों के सदस्य , गणमान्य नागरिक व सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l