वसुंधरा राजे के ट्विट से राजनेतिक गलियारों में बड़ी सरगर्मी
चौमूं ( जयपुर / राजेश कुमार जांगिड़ ) वंशुधरा राजे के ट्विट से राजनेतीक गलियारों में बड़ी सरगर्मी। वंशुधरा राजे ने ट्विट पर लिखा की हर व्यक्ति का स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान बना रहे, इसके लिए मानव अधिकारों की रक्षा होना बेहद जरूरी है। राजस्थान में प्रत्येक नागरिक को खाद्य, न्याय, आर्थिक सहित हर अधिकार मिले इसके लिए हमारी भाजपा सरकार ने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया था।
हर व्यक्ति का स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान बना रहे, इसके लिए मानव अधिकारों की रक्षा होना बेहद जरूरी है। राजस्थान में प्रत्येक नागरिक को खाद्य, न्याय, आर्थिक सहित हर अधिकार मिले इसके लिए हमारी भाजपा सरकार ने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया था। चाहे अन्नपूर्णा रसोई के तहत 8 रु में भरपेट… pic.twitter.com/aK0st7mTVL — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 10, 2023
चाहे अन्नपूर्णा रसोई के तहत 8 रु में भरपेट भोजन प्रदान करना हो, न्याय आपके द्वार के माध्यम से गांव-गांव जाकर वर्षों पुराने मुकदमे निपटाने हो। या फिर प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरणा लेकर राजश्री के तहत बेटी के जन्म से 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक 50 हजार रु की आर्थिक सहायता देनी हो। भाजपा सरकार ने हर वह प्रयास किया, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उन्नति का उजियारा पहुंचा तथा मानव अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।