कातिल ने किस सफाई ने धोई है आस्तीन, उसको खबर नही है की लहू बोलता भी है- शर्मा
चौमूं भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नाम से बने सोसल मीडिया अकाउंट पर लिखें महत्वपूर्ण शब्द।
चौमूं ( जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं की जनता को प्रणाम।चुनाव हो गए और आपका आदेश सर आंखों पर,पर कुछ मन में बवंडर चल रहा है जो आज में आपके सामने प्रकट कर रहा हूं
..इस चुनाव से चौमू की जनता को क्या मिला,जहां कांग्रेस को विधायक मिला,वही भाजपा हार कर भी जीत गई क्योंकि उसको सरकार मिली,और तीसरी पार्टी के अनुसार वो अपने मकसद में कामयाब हो गई।
..नुकसान किसका हुआ,मेरे हिसाब से चौमूं का ही नुकसान हुआ है,क्योंकि विधायक बोलेगी मेरी सरकार नही है,जिसकी सरकार है वो बोलेंगे की में विधायक नही हूं और तीसरे पार्टी की न सरकार है और न विधायक।
..मुझे अभी तक समझ नही आया की मुख्य मुद्दे इस चुनाव में गौण क्यों थे।जैसे पानी,रोपवे,सिवरेज,सड़क,
ट्रांसफर,शांति,सुरक्षा की जैसे किसी को जरूरत ही नही थी।चुनाव मुद्दो पर न लड़कर जातिवाद,और किसी एक को हराने के लिए लडा गया।
...मजे की बात ये की तीसरी पार्टी ने हार के भी पटाखे फोड़े, उनको पूछा तो बोले की बीजेपी को हराना ही हमारा मकसद था,तो कांग्रेस से इतना लगाव या सहानुभूति क्यों।
... हर मंच पर बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लेकिन कांग्रेस पर चर्चा तक नही,जबकि सरकार कांग्रेस की थी।
...तीसरे पार्टी का दावा था की उनको हर समुदाय,जाती,जैसे मुसलमान,माली, एससी एसटी वोट दे रहे है तो फिर मिले क्यों नही,तो क्या आपका मकसद मेरे समाज को गुमराह करना था।
...अभिमन्यु को घेर कर किसने मारा सबने देखा है,तुम षड्यंत्र रच कर चुनाव जीत सकते हो,किसी का दिल नहीं,और जनता के दिल में आज भी हम है।
..गाड़ी पीछे लगानी हो तो हमारे पीछे ही,उनको तो ऐसे जाने दिया जैसे होटल में दरबान सलाम ठोक कर जाने देता है
..चुनाव हम 5600 से हारे है पर तीसरी पार्टी बोल रही है की हमने हराया है तो आपने कांग्रेस को जिताने के लिए ही चुनाव लडा था क्या,
..कहने को बहुत कुछ है पर अब फायदा क्या है,नुकसान आम जनता का है।आगे आप खुद समझदार है।
जय श्री राम।