धुंधकुटी शनि देव मंदिर पर अन्नपूर्णा महाप्रसादी का हुआ आयोजन
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित धंधुकुटी शनि देव मंदिर परिसर में मंगलवार को सुबह से ही अन्नकूट महाप्रसादी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी जो की दोपहर बाद तक अनवरत श्रद्धालुओं द्वारा भोजन प्रसादी लेने का क्रम चलता रहा। इस दौरान अपना घर सेवा समिति के संरक्षक सोमेश्वर चौधरी व समिति अध्यक्ष अनिल कूलवाल ने बताया कि प्रातः काल में सर्वप्रथम अन्नकूट महाप्रसादी का विधि विधान के साथ संत महाराज बलराम दास के द्वारा भगवान को भोग लगवाया गया। उसके उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद पंगत पर बिठाकर व वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। इस दौरान अलवर से आए श्रद्धालु मनोज खंडेलवाल ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे की समरसता व आपसी भाईचारा बना रह सके। इस दौरान पतंजलि योग शिक्षक योगेश भारद्वाज, विष्णु चौधरी रेला, योगेश दुरेजा, काला पांचाल, पंकज कूलवाल,महेश शर्मा भल्ले, निखिल कूलवाल, कुट्टन शर्मा आदि मौजूद रहे।
- अशोक भारद्वाज