विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिला कलक्टर ने यात्रा के संम्बन्ध में बैठक आयोजित कर दिये निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसम्बर एवं शहरी क्षेत्रों में 18 को यात्रा का शुभारम्भ
भरतपुर, जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के सम्बंध में जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने कहा कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ एवं जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं से वंचितों तक लाभ पहुंचाने एवं योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसम्बर से एवं शहरी क्षेत्रों में 18 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा जिसके तहत मोबाईल वैन एलईडी स्क्रीन, स्टैण्डी पैनल, बुकलेट, ब्रोशर, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से जिलेभर में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। उन्होंने जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए यात्रा स्वागत समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यात्रा रूट चार्ट, क्वीज प्रतियोगिता, यात्रा का प्रचार-प्रसार, सफलता की कहानियां, लाभार्थियों का चयन, पोर्टल पर डाटा एवं फोटो को अपलोड करना, कार्यक्रम स्थल का चयन, आमजन की सहभागिता, योजनाओं में लाभ देने सहित आवश्यक सुविधाओं के सम्बंध में समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण कर यात्रा का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं में पात्र आमजन को लाभ देने हेतु विशेष कैम्पों का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन कर डे-नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री महोदय के संदेश का प्रसारण एवं विकसित भारत के सम्बंध में संकल्प लेने, यात्रा के सम्बंध में मूवी का प्रदर्शन व लाभार्थियों के अनुभव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘, ग्रामसभा के आयोजन की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर अधिक से अधिक आमजन को यात्रा से जोड़ने के आवश्यक प्रयास किये जायें। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने शहरी क्षेत्रों में यात्रा के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, डीआईओ अशोक कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।
भारत सरकार की ये महत्वपूर्ण योजनाएं यात्रा में रहेंगी शामिल
शहरी क्षेत्रों की योजनाएं - प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधी परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस: उडान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना।
ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर्स।