सड़क पर दीवार बनाकर किया कब्ज़ा: शिकायत पर तहसीलदार ने पटवारी से मांगी मौका रिपोर्ट
नौगांवा तहसील की ग्राम पंचायत नीकच के ताज खां का बास में कुछ लोगों ने सड़क पर ही दीवार बना कब्ज़ा कर लिया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ताज खां निवासी पूरनमल पुत्र हरचंद ने बताया कि ताज खां निवासी आरिफ, इरफान व बिलू पुत्र याकूब खान ने आम रास्ते पर दीवार कर दी और मलबा डाल दिया। जिससे आमजन को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो आरिफ, इरफान और बिलू सहित उनके परिवार के लोग उनसे गाली गलौच करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। जिसकी सूचना उसने 4 दिसंबर को ग्राम पंचायत नौकच के सरपंच व पुलिस प्रशासन को दी। जब उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की तो सरपंच व गांव के लोगों ने मिलकर दीवार हटवाने का आश्वासन देकर हमारा समझौता करवा दिया। लेकिन 11 दिन बाद भी दीवार नहीं हटाई गई। सडक पर पंचायत की तरफ से टाइल भी लगी हुई है। दबंगों ने करीब 3 फुट तक आगे दीवार बना कर कब्जा कर लिया है। पूरनमल ने बताया कि उन्होंने नौगांवा तहसीलदार को भी सड़क पर हो रहे कब्जे को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
वहीं ग्राम पंचायत सरपंच शांति देवी का कहना है कि जब अतिक्रमणकारियों से दीवार हटाने की कहा गया तो वो झगड़े पर उतारू हो गए। पंचायत की तरफ से सड़क पर बनाई गई दीवार हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया। अभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इधर नौगांवा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को मौके पर जाकर मौका रिपोर्ट बनाने के आदेश जारी किए है।