महुवा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधायक राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में गर्म जोशी से किया स्वागत
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 19 दिसंबर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर होते हुए गोवर्धन जी दौरे पर निकले हैं. भरतपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के गोवर्धन जाकर, भगवान गिरिराज जी के दर्शन किए. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौसा जिले से निकले. इस दौरान दर्जनों जगहों पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया दोसा जिले की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वो भांडारेज, सिकंदरा, पीपलकी, मानपुर, लंगड़ा बालाजी, बालाजी मोड़, पटोली, पीपलखेड़ा, महुवा सहित दर्जनों जगहों से गुजरे, जहां विधायक भागचंदटांकड़ा, विक्रम बंशीवाल, रामबिलास मीणा और राजेंद्र प्रधान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नए मुख्यमंत्री के स्वागत में चार चांद लगा दिए वही महुवा कस्बे के भरतपुर रोड पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ब्राह्मण समाज के द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा माल साफा दुपट्टा पहनकर महुआ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर को पत्र दिया वही ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा को भगवान परशुराम का तस्वीर के साथ फरसा भेंट कर स्वागत सत्कार किया
पीपलकी में ली चाय की चुस्की : सिकंदरा से निकलने के बाद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीपलकी के पास एक ढाबे पर बैठकर चाय की चुस्की ली. इस अवसर पर उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई. साथ ही ढाबा संचालक से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने गोवर्धन गिर्राज जी महाराज की जय बोलते हुए कहा कि "मैं हर महीने गोवर्धन जाता हूं". चाय पीने के दौरान करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ढाबे पर रुके.स्थानीय विधायक की ली जानकारी: पीपलकी के पास ढाबे
पर मुंशी चाय वाले रोज की तरह अपनी दिन चर्या में लगे हुए थे. ऐसे में अचानक सीएम को देखकर मुंशी हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान सीएम ने खुद फीकी चाय बनाकर पी. साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भी चाय की चुस्की ली. इस दौरान सीएम ने मुंशी चाय वाले से स्थानीय विधायक के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, जाते समय मुंशी चाय वाले के पैर सीएम ने छुए
भगवान राम की तरह आए सीएम : ढाबा संचालक मुंशी ने
बताया कि जैसे भगवान राम गरीब सबरी के घर पहुंचे थे, ऐसे ही राजस्थान के सीएम हमारे गरीब के ढाबे पर आए. उनके दर्शन ही हमारे लिए काफी है. वहीं, बालाजी मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बालाजी महाराज की गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.
इस अवसर पर महुआ विधायक राजेंद्र प्रधान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा टीकम सिंह एडवोकेट गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी बन्ना लाल मीणा कपिल सिंह रोथ हरिओम केसरी विकास बोहरा विमल जैन मिश्री देवी मीणा अशोक नारेडा विजेंद्र सिंह गुर्जर भाजपा नेता हर्ष अवस्थी अभिषेक शर्मा भगवान सहाय शर्मा मदन मोहन पारीक त्रिलोक सैनी हेमेंद्र तिवारी उदय भानु घूसिंगा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित आमजन और महुवा उपखंड सहित जिले का प्रशासन मौजूद रहा