विद्यालय के बच्चो को बांटी पाठ्य सामग्री
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) ग्राम हाड़ोता के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में सेंट एन्सेल्म्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौमूं के प्रिंसपल सिस्टर प्रेमा एवं मैनेजर फादर मेल्विन सलदान्हा के सानिध्य मैं विद्यार्थियों द्वारा जरूरतमंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कई वस्तुए भेंट की। कॉपी-किताब व स्टेशनरी के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, इसी सोच के साथ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जरूरतमंद वस्तुए भेंट की।
अध्यापिका श्रुति शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर महीने में सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को वस्तुएं भेंट की जाती है। जिसमे खाने पीने का सामान, गरम स्वेटर, गरम कपड़े, बच्चों के पढ़ने की कॉपी किताब, खेलने का सामान दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुए व मिठाइयां आदि बच्चो की तरफ से वितरण की जाती है। बच्चों को किताबें, खिलौने और खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करने के साथ खूब मस्ती भी की।
स्कूल प्रशासन की मानें तो स्कूल ये अभियान पिछले कई सालों से चला रहा है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को इस अच्छी पहल से जोड़ा है ताकि बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।