सर्दियों में भी जल संकट से जूझ रहे लोग, नलकूपों से बंदोबस्त
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
शहर में इस वर्ष सर्दी के मौसम में ही पेयजल संकट आ खड़ा हुआ है। कहीं कुछ देर के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है तो कहीं निजी नलकूपों से बंदोबस्त करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार आनन्द नगर कालोनी में चार से पांच दिनों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कई वार्डों में जहां सीधे बोरिंग से पानी की सप्लाई है वहां के लोग सर्द रात में जगकर पानी का इंतजार करते रहते हैं। शहर के वार्ड नंबर 20,21 व 22 सुभाष नगर, जसोरिया कालोनी, मुरली कालोनी में पानी की सप्लाई बोरिंग के माध्यम से सीधे की जाती है । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पीछे थ्री फेज की बोरिंग में गत माह दीपावली के पूर्व में मोटर खराब हो गई थी जिसे कई दिनों बाद निकाल कर सही कराया गया लेकिन दो दिन बाद ही वह मोटर दोबारा खराब हो गई जिसे निकालने के चक्कर में मोटर बोरिंग में अटक गई, जिससे तीन वार्डों में सप्लाई प्रभावित हुई पड़ी है। समस्या के करीब दो माह बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।लोग जलदाय विभाग कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। वहीं एक सिंगल फेस बोरिंग की मोटर अक्सर खराब हो जाती है। जिसका भी नियमित समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि उन्हें महंगें दाम देकर टैंकर मंगाना पड़ रहा है। उधर, आनन्द नगर कालोनी स्थित वार्ड नंबर 28,29,34,35 में चार से पांच दिनों में पेयजल सप्लाई मिल रही है। बताया जाता है कि वार्ड नंबर 34 में जलदाय विभाग की वर्षों पुरानी सतही टंकी है। जिसमें हरसोली रोड से तीन बोरिंग का पानी से भरी जाती है। लेकिन कुछ समय से टंकी में पानी ना के बराबर भरा जा रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार बोरिंगों में पानी कम हो जाने की वजह से यह समस्या आ रही है। इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सीताराम वर्मा ने बताया कि मानसून में कम हुई बरसात की वजह से भूजल स्तर घट गया है जिससे मोटर पानी छोड़ने लग जाती है।