सावित्री बाई फुले जयंती पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
सावित्रीबाई फुले रक्तदान समिति उदयपुरवाटी के द्वारा 3 जनवरी को मां सावित्री बाई फुले की जयंती के उपलक्ष पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l एंड कमल सैनी ने कहा कि देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा l संजीवनी हॉस्पिटल नई सब्जी मंडी में कार्यकर्ताओं मीटिंग हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रमाता माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष पर सर्व समाज की और से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा l जिसके तहत ही कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिमेदारी दी गई l रामलाल सैनी बागोरा ने बताया की प्रथम महिला शिक्षिका को भारत रत्न देने की अपील शिविर के माध्यम से किया जाएगाl विक्रम सैनी कोट ने कहा गांवो में युवाओं में अलख जगाकर रक्तदान करने की अपील की जाएगी ll इस दौरान रामधन कटारिया, रामस्वरूप सैनी, शैतान सिंह टांक, राकेश सैनी, शीशराम सैनी, विक्रम सैनी कोट,सुनील तंवर, अंकित तंवर, विक्रम सैनी कोट, राजा सैनी, अनिल कुमार, शशिकांत , मनीष सैनी उपाध्यक्ष विक्रम सैनी आदि ने लोगो ने निवेदन करके रक्तदान शिविर लगाया जाना पे चर्चा की गई l