वार्षिक खेल दिवस का समापन
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली के बानसूर रोड़ स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का शनिवार को समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष आरती सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर खेलों का शुभारम्भ किया। उन्होंने जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुमेर सिंह ने कहा कि खेल से हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है। माया पटेल ने कहा कि खेल से हमारा तन मन प्रसन्न होता है जिससे हम निरोगी रहते हैं। इस मौके पर क्रिसमस दिवस भी मनाया गया। प्रथम स्थान पर अमृत हाउस एवं द्वितीय स्थान पर पृथ्वी हाउस एवं तृतीय स्थान पर अग्नि हाउस रहे। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ ने विद्यालय का वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रेखा पटेल , ममता पटेल, करण पटेल, आदित्य पटेल समेत स्टॉफ सदस्य एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।