पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी एक स्वच्छ छवि के नेता थे- पूर्व विधायक रामलाल शर्मा
महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में मनाई
चौमूं (जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) महान योद्धा महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस व भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती रिंगस रोड स्थित अंकित रेस्टोरेंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने महाराजा सूरज मल जी के चित्र के सामने पुष्प अर्पित करके मनाई गई तथा भारतरत्न अटल बिहारी जी की जयंती केक काटकर मनाई। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व एक स्वच्छ छवि के नेता के रूप में था। उनका मन कवि था और विचारों में प्रतिबद्धता थी। ग़रीब व्यक्ति का सर्वांगीण विकास का मन रखकर कार्य किया। साधारण शिक्षक के परिवार और साधारण गाँव में जन्म लेने के उपरांत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रधानमंत्री तक का सफ़र तय किया। भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा अँधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और उनके विचारों को लेकर आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार भी ग़रीब व्यक्ति तक अपनी योजनाओं के ज़रिए पहुँचने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने महान योद्धा महाराजा सूरजमल के बलिदान को लेकर भी अपने विचार रखे।इस मौक़े पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, पूर्व उपाध्यक्ष क़ालूराम जाट, राजेन्द्र पाटनी, संजय बागड़ा, बन्नालाल जाटावाली, रामनाथ सैनी, पार्षद राहुल शर्मा, गजेन्द्र यादव, संदीप शर्मा, बाबूलाल यादव, एन आर यादव, विस्तारक हरीश पायला, श्रवण सैनी, नानू राम सैनी, सुरेश सैनी, जितेन्द्र कुमावत, मुकेश चोपड़ा, चेतन सैनी, मोहन यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।