गहलोत सरकार के बनाये गए तीन जिलों पर गिर सकती है गाज
जयपुर (कमलेश जैन)
जयपुर - मरूधरा में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 17 नए जिले बनाए गए थे ।विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तीन और जिलों के गठन का ऐलान किया गया था। इसके लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय कमेटी भी बनाई गई थी, लेकिन इस कमेटी ने या राजस्व विभाग ने कभी भी सार्वजनिक नहीं किया कि किसी भी शहर-कस्बे को जिला बनाने के आधार, नियम, मापदंड व योग्यताएं क्या हैं राज्य सरकार ने जहां अपनी राजनीतिक जरूरत को पूरा होते देखा वहीं जिले घोषित कर दिए 17 मार्च को घोषित किए गए जिलों का नोटिफिकेशन 4 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया लेकिन विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले घोषित सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी जिले का अलग नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ अब राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद भजनलाल सरकार नए जिलों के गठन की समीक्षा करेगी। ऐसे में तीन जिलों का नोटिफिकेशन अटके जाने की संभावना जताई जा रही है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान भले ही जिलों की 33 संख्या बढ़कर 50 हो गई हो लेकिन विधानसभा चुनाव पुराने जिला प्रशासन के हिसाब से हुए क्योंकि नए जिलों में जिला कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ऐसे में भजनलाल सरकार को सभी विभागों के जिला कार्यालय खोलने के लिए नए जिलों का रिव्यू किया जाना तय है। लोकसभा चुनाव से पहले सभी विभाग के कार्यालय अस्तित्व में लाए जाने का प्रयास किया जाएगा ।गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से फिलहाल मालपुरा, कुचामन सिटी और सुजानगढ़ के बारे में अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा को लेना है।