अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ पत्रकार)
अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट का 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही। श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ करने की तैयारी में प्रशासन जुटा है।
शुक्रवार को फ्लाइट का ट्रायल रन शुरू किया गया था। जिसमें वायुसेना के विमान को सफलता पूर्वक उतारा गया था। देश के किसी कोने से कुछ घंटे में पहुंच सकेंगे अयोध्या। जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2024 से दिल्ली,अहमदाबाद कोलकाता के फ्लाइट, व चेन्नई, बेंगलुरु,गोवा के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरु होगी। पहली फ्लाइट 30 दिसम्बर 2023 को एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से दिल्ली तक का किराया लगभग 3600 रुपए योगा।