विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधायक रमेश खींची ने ड्रोन का रिमोट दबाकर किसानों को दी जानकारी
कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड क्षेत्र के ग्राम बड़ौदाकान में बुधवार को विधायक रमेश खींची द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का विधिवत पूजन कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की आमजन को जानकारी दी गई। आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई गई। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान लाने वाले विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। खींची ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन योजना,बिजली एवम ग्राम वासियों की समस्या को सुना और उचित समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक रमेश खींची ने ड्रोन का रिमोट दबाकर कृषि विभाग की फर्टिलाइजर योजना के बारे में आमजन को बताया। इस मौके पर विधायक रमेश खींची, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, नपा चेयरमैन शेरसिंह मीणा,संजय गीजगड़िया,संदेश खंडेलवाल, पूर्व प्रधान संजय खींची,सरपंच विरमा देवी,डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी,जिला परिषद सदस्य राजेश गुर्जर,सुकेश सरपंच,पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा,चंद्रप्रकाश तुसारी,भूमिदत शर्मा,अर्जन सरपंच,सियाराम चौधरी,नरेंद्र शर्मा,उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया, विकास अधिकारी शशिबाला,तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, लोकेश रानोता,अशोक अग्रवाल, पार्षद अम्तेश जैन,दीपा हुल्याना,हैपी अवस्थी,सुमित सोनी,रिमांशू शर्मा,सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।