सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर का समापन
कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी)
डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक महेंद्र चौधरी ने कहा कि कठोर परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण करने से ही व्यक्ति सफलता के मुकाम को प्राप्त कर सकता है। चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढकऱ अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिये, क्योंकि तभी हम राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने कहा कि हमें नई ऊर्जा, उमंग व उत्साह के साथ कार्य करना होगा, तभी हम संस्कारवान बनकर एक नए समाज का निर्माण करने में समर्थ होंगे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशंसा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आर.पी. धोलीवाल, ताराचंद सैनी, नीरु सैनी, राजपूताना टी.टी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार, उपप्राचार्य उमरावलाल, सुरेश कुमार रिवालिया, एस.के. शर्मा, नीरज, राधेश्याम, संतोष सैनी, पुनीत नागर, भारत सैनी, मंथलेश गुर्जर, रेखा यादव, हेमलता, भावना जोशी, मनीष मीणा, शालु शर्मा, बबीता मित्तल, चंचल, मन्नु शर्मा, केदारनाथ, हेमन्त सैनी समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।