जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचे -पूर्व विधायक रामलाल शर्मा
विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौमूं उपखण्ड की ग्राम पंचायत उदयपुरिया में हुआ शिविर का आयोजन, केन्द्र की योजनाओं का लोगो दिया लाभ।
चौमूं ( जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) "विकसित भारत संकल्प यात्रा" शिविर चौमूं उपखण्ड की ग्राम पंचायत उदयपुरिया में आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने पहुँचे। शिविर में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गोविन्दगढ पंचायत समिति के सभी पंचायतो में पहुंचकर देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की गारंटीयों और योजनाओं को को जन-जन तक पहुंचायेगा। शिविर में मोके पर ही लाभार्थियों को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित 17 जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। शिविर में उपखण्ड के कर्मचारी, विकसित भारत संकल्प यात्रा टीम और भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।