लेखा समाधान समिति की बैठक आयोजित
भरतपुर, 29 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 के समाप्त होने के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के लेखों में विवादित मदों का लेखा समाधान करने के लिए लेखा समाधान बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सभागार में किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु, व्यय पर्यवेक्षक पी.राजादुरैइ, अविजित मिश्रा, विठ्ठल मच्छिन्द्र भौंसले ने निर्वाचन व्यय से जुडे प्रकोष्ठो, अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल लेखों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी अवधेश कुमार ने विधानसभावार समस्त प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये व्यय लेखों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भरतपुर-डीग की सातों विधानसभा के कुल 73 प्रत्याशियों में से 58 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 58 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये व्यय लेखा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लेखा दाखिल नहीं किया है, उनको नोटिस प्रदान कर व्यय लेखा दाखिल करने के सम्बंध में निर्देश दिये। व्यय पर्यवेक्षकों ने सभी विधानसभाओं के लेखा दलों से कहा कि शीघ्र ही सभी उम्मीदावारों से निर्वाचन व्यय पर पूर्ण लेखे प्राप्त करें एवं जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक लेखा प्रस्तुत नहीं किया है उनसे लिखित जवाब लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये एवं सभी उम्मीदवारों से अन्तिम लेखा प्रस्तुत करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, सातों विधानसभा के सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं लेखा टीम के प्रभारियों सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं विधानसभा चुनाव के अभ्यर्थी एवं उनके ऐजेन्ट उपस्थित रहे।
---00---