विकसित भारत संकल्प यात्रा: कैंपों में महिलाओं ने मोदी की गारंटी वैनों का किया भव्य स्वागत
29 दिसंबर तक खैरथल तिजारा के 64 कैंपों से जुड़े 1 लाख 32 हजार 780 से अधिक लोग
मौके पर उज्ज्वला योजना व अन्य योजनाओं में मिला लाभ तो खिली चेहरे पर खिली मुस्कान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 'मोदी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय आईसी वैनों का महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है साथ ही ग्राम पंचायत में यात्रा को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ढाका ने बताया कि आमजन की जिंदगी को सुगम बनाने का संकल्प है, विकसित भारत संकल्प यात्रा| यह संकल्प यात्रा वंचितों के लिए जमीनी स्तर पर सामाजिक सुरक्षा चक्र सुनिश्चित कर रही है| प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं, नाच-गाकर खुशियाँ व्यक्त कर रहें जिससे इन शिविरों में आमजन के मध्य हर्षोल्लास का महोल बन गया है| विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है|
अब तक खैरथल तिजारा के 64 कैंपों से जुड़े 1 लाख 32 हजार 780 से अधिक लोग
जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की 'मोदी की गारंटी' नाम से लोकप्रिय 3 आईसी वैनों द्वारा तीन पंचायत समितियां में 29 दिसंबर तक 64 कैंप आयोजित किए गए जिसमें 1 लाख 32 हजार 780 से अधिक लोग जुड़े तथा 47 हजार से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है जो निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि 2047 तक विकसित भारत के लिए 1 लाख 7 हजार से अधिक लोगों ने विकसित भारत शपथ ली तथा MY Bharat (मेरा युवा भारत) - विकसित भारत के निर्माण हेतु युवा सशक्तीकरण को समर्पित पोर्टल पर जिले के 11 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया।MY Bharat पोर्टल व्यवसाय, रोज़गार अवसर आदि के क्षेत्र में प्रगति करने और एक सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।
जिला कलक्टर ढाका ने शिविरों में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम योजना आदि मैं अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला खैरथल तिजारा में 30 दिसंबर को इन स्थानों पर हुआ कैंप
जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा ने बताया कि खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत उलाहेडी व चांदपुर , तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोठड़ा व गहनकर , पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत तरवाला व बघेरी कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला खैरथल तिजारा में 1 जनवरी को इन स्थानों पर होगा कैंप
जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत जसई व राजवाडा , तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भण्डारी व खलीलपुर , पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत जकोपुर व घीकाका में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कैंप के दौरान एसडीएम किशनगढ़ बास धीरज कुमार सिंह, तहसीलदार रामकिशन, सीडीपीओ बिना गुप्ता शाहिद अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।