गौतस्करी मे वांछित दो मुलजिम गिरफ्तार
तिजारा (दीपक शर्मा )
पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली की ग्राम माजरा पीपली के पास पीकअप नं RJ32GB7221 में गाय भरकर ला रहे है। इस सूचना पर रवाना होकर माजरा पीपली के पास पहुंचे तो पीकअप नं. RJ32GB7221 सफेद रंग व मटमैला रंग की ट्रोली की खङी थी जिसमें 2 गाय बिना दुध वाली व 4 बछडे थे जिनके मुह पैर रस्सीयो से बंधे हुई थे पीकअप गाडी मै गौवंश भरकर गौवध के लिए ले जाना प्रतीत हुआ। पीकअप चालक व अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए व पीकअप गाडी को बारिकी से चैक किया गया तो कोई कागजात व गौवंश को लाने ले जाने बाबत कोई लाईसैंस होना नही पाया गया व पीकअप गाडी के अंदर कंडक्टर साईड में एक 20 लीटर का सफेद रंग का प्लास्टिक कैन रखा हुआ था घटना स्थल माजरा पीपली से रवाना होकर बाबा मौनी गौशाला तिजारा पहुंचे जहा पर दो गाय व चार बछडो को गौशाला में दाखिल करवाया जाकर रसीद प्राप्त की गई ओर वापसी थाना पर उक्त अज्ञात शक्सो का यह कृत्य अपराध धारा 5,6,8 RBA ACT व 16/54 राजस्थान आबकारी अधि. 1950 की तारिक में आना पाया जाने पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। मामले को गम्भीरता से लेकर मुलजिमो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। तकनिक अनुसंधान किया गया तथा मुखबीर की सूचना पर भरसक प्रयास कर दो मुलजिम गिरफ्तार किए गए अन्य मुलजिमानो कि तलाश जारी है। मुलजिम लम्बे समय से शातिराना तरीके से लगातार गौतस्करी मे लिप्त थे मुलजिम से विस्तृत पूछताछ की गई। जिससे अन्य गोतस्करो की जानकारी प्राप्त हुई है जिन पर भविष्य में कार्यवाही की जावेगी।
• गिरफ्तार मुलजिम के नाम पता –
1- जमेशद पुत्र रसीद खान उम्र 28 साल जाति मेव निवासी गौतोली थाना शेखपुर अहीर जिला अलवर
2- इंतहाज उर्फ चमकिला पुत्र लखपत उम्र 24 साल जाति मेव निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपुकडा जिला खैरथल