विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाला:दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल और 2 लाख रुपए की मांग-पति और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराया मामला
किशनगढ़बास,राजस्थान
किशनगढ़बास थाने मे विवाहिता के द्वारा उससे 2 लाख रुपए नकदी और बुलेट मोटर साइकिल की मांग करते हुए ससुराल वालों ने मारपीट की और घर से निकाल देने पर अपने पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास थाने में ओदरा निवासी असमीना पुत्री ईशब खा मेव ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उसने बताया कि उसका निकाह 10 जनवरी 2018 को जैकम पुत्र हाकम मेव निवासी दैसूला बख्तल अलवर के साथ हुआ था। उसी दिन उसकी बड़ी बहन मुहरबी का निकाह भी आरिफ के साथ हुआ था। उसके निकाह में उसके पीहर वालों ने दहेज के रूप में एक डबल बैड, अनाज की काठी, अलमारी, फ्रीज, वाशिंग मशीन मोटर साइकिल, आधा किलो चांदी के कडे, आधा किलो चांदी की डोर गले की, चांदी की पाजेब और 61 हजार रुपए नकद दिए थे। साथ ही सभी परिवार वालों के कपड़े दिए थे। उसका पति जैकम, ससुर हाकम व सास मुदरी ने उसे दहेज कम लाने के ताने मारने शुरू किए। साथ ही दहेज में एक बुलेट मोटर साईकिल व 2 लाख रुपयों की मांग करते हुए परेशान करने लगे। ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट की, कमरे मेंं बंद कर देते और समय पर खाना नहीं देते थे। उन्होंने करीब 6 महीने पहले उसका पूरा सामान छीनकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके पीहर वाले कई बार उनकी लेकर ससुराल गए लेकिन वो नहीं माने व अपनी मांग पर अडिग रहे।
गत 27 दिसंबर 2023 को तीनों ही आरोपी उसके गांव घर पर आए व एक बुलेट मोटरसाइकिल व 2 लाख रुपए नकद देने पर ही उसे ससुराल ले जाने को कहा वर्ना दूसरी शादी करने की धमकी दी है। इन्होंने दहेज की मांग के कारण उसको परेशान कर मारपीट कर घर से निकाला है। पीड़ित के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।