मंगलवार को दूसरे दिन भी वाहनों के थमे रहे चक्के - आमजन रहे परेशान
अलवर (अनिल गुप्ता )
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को आज दूसरे दिन भी अलवर में बस चालकों और टैक्सी ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया और रोडवेज की बसों को रोक दिया ऐसे में निजी व सरकारी बस ड्राइवरों ने बस चलाने से इनकार कर दिया है। वही निजी बसों को भी अलग-अलग इलाकों में रोका गया चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रण कानून के तहत सड़क हादसे में मौत होने पर ड्राइवर पर 10 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया है जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है। चालकों का कहना है कि दुर्घटना के बाद यदि वे मौके पर रहे तो भीड़ के गुस्से का उनको सामना करना पड़ेगा और भीड़ गुस्से में क्या कर दे कोई पता नहीं है। दूसरे दिन भी यात्री परेशान रहे। बस स्टैंड पर सुबह से ही बसों का इंतजार करते दिखे। यात्रियों को दफ्तर और अन्य गंतव्य तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस चालकों का कहना है कि जब तक नए नियमों में संशोधन नहीं किया जाएगा तब तक चक्का जाम रहेगा वहीं रोडवेज अधिकारी सपना मीणा ने बताया कि उन्होंने जैसे ही रोडवेज गाड़ियों का संचालन शुरू कराया तो ड्राइवरों ने साई मंदिर के पास गाड़ियों को रोक दिया