सोनी समाज के लोगों ने किनर अर्द्धनारेश्वर ईश्वरी का किया सम्मान
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड 21 में स्थित नई सब्जी मंडी के निकट बोदूराम सोनी के आवास पर सोनी समाज के लोगों ने बुधवार को रात्रि 8 बजे अर्द्धनारेश्वर किनर ईश्वरी का उदयपुरवाटी पधारने पर स्वागत सम्मान किया। अर्द्धनारेश्वर ईश्वरी उदयपुर सिटी से प्रयागराज तक भारत यात्रा निकाल रही है। यात्रा 17 नवम्बर 2023 को उदयपुर से प्रारम्भ होकर चली है जिसका समापन जनवरी 2025 प्रयागराज महाकुंभ के अंदर जूना अखाडे़ में लक्ष्मीनारायण परिपाटी से दीक्षित होकर संत जीवन यापन की शुरूआत के साथ होगा। अर्द्धनारेश्वर ईश्वरी ने बताया कि मैंने भारत की यात्रा शुरू की है। प्रयागराज कुंभ मेले तक सम्पूर्ण भारत की यात्रा करने के बाद में प्रयागराज कुंभ में बड़ा कार्यक्रम करके समापन किया जायेगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति व गौ माता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। ईश्वरी ने 22 जनवरी को राममंदिर के शुभारंभ पर सम्पूर्ण देश में एक ओर दीपावनी पर्व मनाने का आग्रह किया है। यात्रा मुबंई, गुजरात व राजस्थान के लगभग विधानसभा क्षेत्रों में जा चूकी है। इस दौरान सपना सोनी जयपुर, तारा सोनी जयपुर, स्वर्णकार समाज के ललित सोनी, श्यामलाल सोनी, संदीप सोनी, मंगलचंद सोनी, बोदूराम सोनी, सुभाष सोनी, जूगल सोनी, राजेन्द्र सोनी, पवन सोनी, मनीष सोनी, विक्रम सोनी,मनोज सोनी, बंटी सोनी, अनिल सोनी, अनुराग सोनी, पूनमचंद सोनी, विष्णु सोनी, गोविन्द सोनी, टीना सोनी, गुनगुन सोनी, अमानत सोनी आदि मौजूद रहे।
- सुमेर सिंह राव