भरतपुर जिले से महिला सरपंच और प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में लिया भाग
वैर.... दिल्ली पार्लियामेंट में महिलाओ के सम्मान और उनके अधिकार सुरक्षा को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 66 महिलाओ ने भाग लिया। जिसमे चेंज मेकर के रूप में कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दीवली की महिला सरपंच सुश्री भाग्य श्री मीणा सरपंच संघ अध्यक्ष भुसावर ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने बताया कि गत दिनों दिल्ली पार्लियामेंट में भारत सरकार की ओर से संविधान में महिलाओ की सुरक्षा, उनके अधिकार और सम्मान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई ।जिसमे भारत सरकार के जन प्रतिनिधियो की ओर से महिलाओ को उनके सामाजिक दायित्व के साथ साथ समाज और राजनीति में महिलाओ की अहम भूमिका उनके सुरक्षा अधिकार सम्मान आदि विषयों पर जानकारी दी गई ।भरतपुर जिले से केवल भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत दीवली का ही चयन इस कार्यक्रम हुआ।
जिसमे भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत दीवली सरपंच सुश्री भाग्य श्री मीणा ने भरतपुर जिले का प्रीतिनिधितव करते चेंज मेकर के रूप में भाग लिया।