जुरहरा से दिल्ली वाया गुरूग्राम रोडवेज बस सेवा हुई शुरू
जुरहरा से दिल्ली रोडवेज बस चली - जुरहरा से मथुरा व अलवर के लिए रोडवेज बस मंगलवार से चलेगी
जुरहरा(डीग/ रतन वशिष्ठ )
भरतपुर से दिल्ली वाया गुरूग्राम रोडवेज बस सेवा सोमवार से शुरू हो गई।डीग कुम्हेर कांमा होकर बस जुरहरा पंहुची जहां कस्बे के लोगों ने लोहागढ़ आगार के कार्यवाहक प्रबन्धक शक्ति सिंह, यातायात प्रबन्धक लालाराम तथा बस चालक थान सिंह व परिचालक हितेश कुमार का स्वागत किया एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र जैन ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया।
कार्यवाहक प्रबन्धक ने बस का रूट व समय बताया बस भरतपुर से सुबह 5 बजे चलकर डीग कुम्हेर होकर कांमा से जुरहरा सुबह 7.30 आयेगी जहां से पुन्हाना, बडकली, नूंह तथा गुरूग्राम होकर दिल्ली सराय काले खां बस स्टैंड 11 बजे पंहुचेगी तथा वापस 12 बजे दोपहर दिल्ली से इसी रूट से होते हुए भरतपुर जायेगी।
जुरहरा से मथुरा व जुरहरा से अलवर बस सेवा
कार्यवाहक मुख्य प्रबन्धक ने बताया कि लोगों की मांग एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जुरहरा से सुबह 8 बजे वाया डीग गोवर्धन मथुरा के लिए तथा 6.30 बजे सुबह वाया पहाड़ी सीकरी गोविन्दगढ -जालूकी बडौदामेव होते हुए अलवर के लिए बस सेवा मंगलवार से शुरू की जायेगी।
गौरतलब है कि भरतपुर- डीग जिले का कस्बा जुरहरा राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित है, यहां से अब तक मात्र एक रोडवेज बस सुबह 5 बजे जयपुर के लिए संचालित है इसके अलावा कोई रोडवेज बस सेवा कहीं के लिए नही थी, जुरहरा से दिल्ली वाया गुरूग्राम वाया फरीदाबाद, जुरहरा से अलवर एवं मथुरा रोडवेज बसों की मांग कस्बे के लोगों द्वारा लम्बे समय से की जाती रही थी। गत सप्ताह जुरहरा से एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल से मिला था जिस पर त्वरित सुनवाई होकर, सोमवार को बस सेवा शुरू होने की सूचना लोगों को मिली तो शुभारंभ अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखा गया, धुंध एवं सर्द भरी सुबह के बावजूद काफी संख्या में लोग बस स्टैंड पर एकत्र हुए, वैश्य अन्तरराष्ट्रीय महासम्मेलन स्थानीय ईकाई के भूपेंद्र खंडेलवाल, ओमप्रकाश मोदी, करण अग्रवाल, मोरमुकुट जैन, हरीश खण्डेलवाल कुक्की, तरूण जैन, राजू जांगिड, श्रीचंद गौड, डॉ महेश वृंदावनिया,मुकेश अग्रवाल, पप्पू पंडित,योगेश जैन, जुम्मेखां, विनोद मानवी, चंदर भगत, महेन्द्र जैन,पूरन सैनी, विद्यासागर साहू,रोहताश दीवान, पिंटा अग्रवाल, नरेश जैन आदि मौजूद रहे।