कामां के ब्रज सरस्वती छात्रावास की नवीन समिति का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न, बैठक में गतवर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत
कामां स्थित बृज सरस्वती छात्रावास में रविवार को साधारणसभा का आयोजित की गई।ब्रज शिक्षा समिति की नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विधाभारती जयपुर राजस्थान प्रांत के सहमंत्री विजय सिह फोैजदार के सानिध्य में गठन किया गया।
पहाड़ी (डीग)कामां स्थित बृज सरस्वती छात्रावास में रविवार को साधारणसभा का आयोजित की गई।ब्रज शिक्षा समिति की नवीन कार्यकारणी का निर्वाचन विधाभारती जयपुर राजस्थान प्रांत के सहमंत्री विजय सिह फोैजदार के सानिध्य में गठन किया गया।
निर्वाचन अधिकारी भुवनेश गोस्वामी जी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानकरी देकर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराऐ है।नवीन कार्यकारणी के संरक्षण-रामगोपाल जी,अध्यक्ष -रामदयाल जी, उपाध्यक्ष- प्रहलाद सिंह, शिवराम यादव, कोषाध्यक्ष -सचिन गोयल ,व्यवस्थापक-राकेश खण्डेलवाल ,सदस्य-राजकिशोर शर्मा सीकरी,भगवानदास पत्रकार,नेमचंद खण्डेलवाल पहाड़ी, महावीर प्रसाद, राधाकिशन,गोपीचंद, औम घ्वनी के साथ समर्थन देकर निर्विरोध चुना गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष रामदयाल जी ने सभी को साथ लेकर चलने व कार्य विस्तार का भरोसा दिलाया है।
गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया-अलवर- डीग (भरतपुर) बृज सरस्वती शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल जी के सानिध्य में व्यवस्थापक राकेश खण्डेलवाल ने छात्रावास के आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समिति में छात्रावास के उत्थान एंव छात्रो के सर्वागीण विकास, समस्याओ के निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है।इस अवसर पर विधाभारती राजस्थान कें प्रान्तीय सहमंत्री विजय सिंह ने बालक के प्रवेश के समय पारदर्शीता बरतने छात्रो के हितो को अधिक घ्यान देने की बात कही है। बैठक मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप्रज्जवलन से कि गई। शातिं पाठ के साथ बेठक का समापन किया गया।इस मौके पर संचालन बच्चू सिह से राजपूूत, वकील पथरोडा, सेवानिवृत उपजिला कलेक्टर ओमप्रकाश जी गुप्ता, पूर्व प्रार्चाय बृजेशकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य मल्ल,अरूण कुमार दुबे, मोनिका जैन डीग, राजेन्द्र खण्डेलवाल, निहाल, गोपाल आदि मोैजूद थे।
कामां का ब्रज सरस्वती छात्राबास