विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी के संदेश का लाइव प्रसारण
वैर। उपखंड मुख्यालय पर नगरपालिका परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ।
जहां पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित वाहन द्वारा देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण हुआ।साथ ही वाहन में संचालित एल ई डी द्वारा प्रधानमंत्री के संदेश अनुसार 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के लिए उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा विभाग का धरती करे पुकार कार्यक्रम,कैंप में प्रतिभाओ तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मौके पर कैंप में विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड,मेरा भारत वॉलिंटियर्स का पंजीयन भी किया गया साथ ही कृषि के उन्नत तरीकों से भी अवगत कराया और स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री आवास योजना,अंत्योदय योजना, नरेगा योजना , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना की सफलता की कहानी से अवगत कराया गया।इस मौके
उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा, तहसीलदार सुरेश आर्य ने इस कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में नगर पालिका वैर अधिषाशी अधिकारी हनुमान शर्मा , नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर सहित सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।