गृह राज्य मंत्री बेढम और विधायक डॉ शैलेश सिंह ने पंचायत समिति की बैठक में सुनी लोगों की जन समस्याएं और अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

Jan 9, 2024 - 17:46
 0
गृह राज्य मंत्री बेढम और विधायक डॉ शैलेश सिंह ने पंचायत समिति की बैठक में सुनी लोगों की जन समस्याएं और अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

डीग (नीरज जैन)

डीग 9 जनवरी सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करते आम जन की समस्या ओ का पूरी जिम्मेदारी निराकरण कई इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। यह बात तो बार को यह बात  प्रदेश के गृह, गोपालन और मत्स्य राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में कही। 
पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों द्वारा क्षेत्र में चंबल के पानी के नही पहुंचने का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह चंबल के पानी की लाईनो में किए गए अवैध कनेक्शनो को तुरंत प्रभाव से बंद करवाए। साथ ही लोगो को अवैध कनेक्शन ना करने के संबंध में जागरूक करे।इस दौरान यदि फिर भी अवैध कनेक्शन जारी रहे तो पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय
बनाते हुए संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाए चंबल के पानी के समुचित वितरण करने के लिए उन्होंने 
जलदाय विभाग के अधिकारियों को
निर्देशित किया है की वह आज सांय 7 बजे तक इस संबंध में उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायत जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए कार योजना बनाकर प्रस्तुत करे। 
 डीग कुम्हेर विधायक  डॉ शैलेश सिंह  ने पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह जादोन द्वारा डीग के रेफरल चिकित्सालय में तीन माह से सोनोग्राफी नहीं होने की शिकायत  संज्ञान लेते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मानसिंह से बात कर ली है जिन्होंने कुम्हेर से सोनोलाजिस्ट डॉक्टर कल्पना को अब डीग अस्पताल में मंगलवार और गुरुवार को इस कार्य के लिए नियुक्त कर दिया  है अब गर्भवती महिलाओं  को सोनोग्राफी कराने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने चंबल की लाइन में हो रही अवैध कनेक्शनों को काटने के लिए ए एस पी गुमना राम को जलदाय विभाग के अधिकारियों को पुलिस मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साधारण सभा से पूर्व राज्य मंत्री 
बेढम और विधायक डॉ शैलेश सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ पंचायत समिति के सभागार में वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आम जन से संवाद को पूरे मनोयोग से सुना।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान शिखा प्रदीप कोंरेर,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, अतिरिक्त विकास अधिकारी विजय जैन, सभी जिलास्तरीय अधिकारी , सहित पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह, लखपत गुर्जर सतीश बंसल,भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज भारद्धाज, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा सिंह,ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................