ई-श्रम पोर्टल एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आयोजित होंगे शिविर
भरतपुर, 9 जनवरी। ई-श्रम पोर्टल एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में विभिन्न विभागों के सहयोग से विभागीय 100 दिवसीय कार्ययोजना में श्रमिकों का पंजीयन कर लाभान्वित किये जाने हेतु पंचायत समितिवार शिविर आयोजित किये जायेंगे।
सम्भागीय संयुक्त श्रम आयुक्त शिवचरण मीना ने बताया कि जिले में 10 जनवरी से 12 फरवरी तक पंचायत समितिवार शिविर आयोजित किये जायेंगे जिनमें श्रम विभाग के प्रतिनिधि नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगें। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को पंचायत समिति सेवर में, 11 जनवरी को कुम्हेर में, 16 जनवरी को उच्चैन में, 18 जनवरी को डीग में, 23 जनवरी को नगर में, 25 जनवरी को कामां में, 30 जनवरी को बयाना में, 31 जनवरी को भुसावर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को पंचायत समिति पहाडी में, 5 फरवरी को रूपवास में, 8 फरवरी को नदबई में एवं 12 फरवरी को पंचायत समिति वैर मुख्यालय पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।