सीमा पर शहीद हुए सैनिक के स्मारक पर जाकर उनको व उनके परिवार को अयोध्या से आये अक्षत निमंत्रण पत्र दिए
कोटपुतली ,राजस्थान
समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी शहीद परिवार जनों को अयोध्या से आये अक्षत व निमत्रण पत्र देकर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए निमत्रण दिया गया। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने बताया हमारे सनातन धर्म में परिवार के सभी मांगलिक कार्यों में सभी देव देवताओं, पितरों व समस्त श्रेष्ट शक्तियों का आह्वान किया जाता है
मर्यादा पुरुषोंतम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक में सभी श्रेष्ट शक्तियाँ सूक्ष्म शरीर रूप में आयी थी इसी तरह हमारा फर्ज बनता है की भारत माता की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद हुए सैनिक के स्मारक पर जाकर उनको व उनके परिवार को निमंत्रण पत्र दिया जाये। इस दौरान क्षेत्र के सभी शहीद के स्मारक व घर जाकर निमंत्रण पत्र दिए गये। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
साथ ही अपील की गई की 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाएं।इस दौरान शहीद स्मारक श्रवण सिंह तंवर नरसिंहपूरा, अशोक कुमार सांगटेडा, सुरेश कुमार सांगटेड़ा,खूबराम सांगटेड़ा,बहादुर सिंह मौलाहेड़ा, कैलाश गुर्जर मौलाहेड़ा, विक्रम सिंह तंवर सुंदरपुरा, देशराज सिराधना खेड़की मुक़्क़ड, रामनिवास प्रजापत केशवाना, हजारीलाल सूबेदार नंगलाचेचिका इत्यादि शहीद स्मारक व शहीद परिवार को जाकर निमत्रण पत्र दिया।इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, बाबूलाल जी, रामप्रताप जी, शुभराम, मुकेश कुमार व अन्य शहीद परिवार मौजूद रहा।
- (बिल्लूराम सैनी)