विधायक रमेश खींची ने जनसुनवाई शिविर में आमजन की सुनी समस्याएं,सर्दी के चलते पंचायत समिति सभागार के सामने धूप में बैठकर विधायक रमेश खींची ने लोगों की सुनी समस्याएं
कठूमर(अशोक भारद्वाज):- उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर में विधायक रमेश खींची की उपस्थिति में व एसडीएम सुनील झिंगोनिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में करीब 59 शिकायतें लेकर पहुंचे लोग,मौके पर ही एक दर्जन लोगों की समस्याओं के समाधान होने पर उनके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी।
इस दौरान विधायक रमेश खींची ने आमजनता से शिविर के माध्यम से अपनी ज्यादा से ज्यादा गांव की समस्या लेकर उपस्थित होने का आह्वान किया और अगर आपकी शिकायत का निराकरण नहीं होता है तो सम्बन्धित अधिकारी या उपखंड अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराये फिर भी अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो मैं आपका सेवक आपकी सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा।जनसुनवाई शिविर में जनता की समस्याओं को लेकर आए परिवादियों को विधायक रमेश खींची के सामने कुर्सी पर बिठाया गया और शिकायतों की सुनवाई की गई। इस दौरान टिटपूरी सरपंच हरवीर बींजला ने आबादी से होकर गुजर रही 11हजार केवी विद्युत लाइन को हटवाने व जेजेएम कार्य में 3 साल से रुकावट बनी हुई है उसे चालू करने की मांग की गई, मसारी सरपंच गुड्डू शर्मा ने गांव में आए दिन चिकित्सा कर्मी नहीं आने के कारण अस्पताल बंद होने को लेकर शिकायत की और नियमित अस्पताल को खुलवाने की मांग की गई, वहीं लक्ष्मणगढ़ राजगढ़ क्षेत्र से अनेक समस्याओं को लेकर परिवादियों ने अपनी शिकायत दी इस दौरान बताया कि 2019 मनरेगा भ्रष्टाचार घोटाले जिसमें राज्य कर्मचारी की भी मिली भगत है, उसकी जांच कराने को लेकर चक्कर लगा रहे हैं।गत समय में जिला स्तरीय जनसुनवाई में भी शिकायत दे चुके हैं अब सरकार बदलने के बाद पहली जनसुनवाई में पुनः मनरेगा भ्रष्टाचार घोटाले की जांच कराने को लेकर शिकायत पेश की गई है। जनसुनवाई शिविर में प्रधान संगम चौधरी,नपा अध्यक्ष शेर सिंह मीणा,तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, विकास धिकारी शशिबाला, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।