राष्ट्रीय युवा दिवस पर पाबूबेरा विद्यालय में हुआ करियर मेले का भव्य आयोजन
मेहमानों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दी केरियर के बारे में विशेष हिदायत
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना:- उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भव्य करियर मेले का आयोजन विद्यार्थियों को अपने भविष्य के करियर विकल्पों की जांच करने और उन्हें अवलोकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर किया गया।करियर मेले में विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर विभिन्न करियर विकल्पों की जांच करने का मौका प्रदान किया गया साथ ही विद्यार्थियों ने विभिन्न उद्योगों के विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद किया, विभिन्न रोगजार/व्यवसाय की भूमिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।करियर मेला के माध्यम से विद्यार्थियों को नए करियर मार्गों की खोज में मदद प्रदान की गयी।करियर मेला के मुख्य अतिथि रामलाल जाणी ने विद्यार्थियों को दसवीं व बारहवीं के बाद रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विश्नोई ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें मुख्य रूप से भाषण,कविता,चार्ट पर चित्र प्रदर्शन, मौखिक व लिखित प्रश्नोत्तरी,गीत,भजन व निबंध प्रतियोगिता। सभी प्रतियोगियों में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। करियर मेले की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तेतरवाल ने शानदार व प्रेरणादायक करियर मेले के आयोजन के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकार द्वारा आयोजित इस मेले के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ मेले में उपस्थित धुङाराम माचरा, मेघाराम चौधरी,कमला चौधरी व देव कुमार मीणा ने विद्यार्थियों के करियर को लेकर अपने विचार साझे किए।