मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत मिलने वाले 5 रुपए की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को झाझड़िया ने सौंपा ज्ञापन
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) राष्ट्रीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कालूराम झाझडिया ने ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत मिलने वाले 5 रुपए प्रति लीटर का पिछले 7 महीने से पशुपालकों का भुगतान रुका हुआ है पहले ही पशुपालकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पशुपालकों को दूध का उचित मूल्य नहीं मिलने से पशुपालक मजबूर होकर दुधारू पशुओं को बूचड़खाने में कटने के लिए बेच रहे। महंगाई की मार से पशुपालकों की कमर टूट चुकी है। ऊपर से भुगतान रुक जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौमूं उपखण्ड के पशुपालकों को मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत मिलने वाला भुगतान 7 महीनों से रुका हुआ है जिसे सरकार को तत्काल दिया जाना चाहिए ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कालूराम झाझड़िया, एडवोकेट बलवीर सिंह रोलानिया मौजूद रहे।