स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

Jan 12, 2024 - 19:49
 0
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)

कोटपूतली कस्बे के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में 27 वें राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना। महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची गार्ड ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। चेची ने कहा कि प्रत्येक नागरिक विकसित भारत का संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये आगे आये तो निश्चित ही 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने युवाओं से युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नव मतदाता भारत भाग्य विधाता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विनिता शर्मा, द्वितीय निशा स्वामी एवं तृतीय रिंकू बुनकर रहे। मुख्य अतिथि अंकित चेची ने विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आह्वान किया। संचालन डॉ. प्रभात शर्मा व सज्जन सिंह यादव ने किया। सज्जन सिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रो. मधु नागर, प्रो. सुरेश कुमार यादव, प्रो. एस. के गर्ग, प्रो.सीमा पन्त, प्रो. शोभा जौहरी, प्रो. खेमचंद गुर्जर समेत पूर्व चैयरमैन एड. महेंद्र सैनी, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, जिला संयोजक एड. कमल कसाना पूतली, संदीप सराधना, विकास डोई, भीमसिंह पायला, राम चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में विधार्थी व युवा मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता एवं मतदान का महत्व विषय पर डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इसी प्रकार डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में एनएसएस की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में युवा दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने छात्राओं से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर महाविधालय स्टॉफ एवं छात्रायें मौजूद रही। इसी प्रकार डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में निदेशक महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जयंती समारोह युवा दिवस के रूप में मनाया गया। चौधरी ने विधार्थियों से स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान प्राचार्य एच.एन. धोलीवाल, राजपूताना टी.टी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार, उमराव लाल, आरपी धोलीवाल, एसके शर्मा, संतोष सैनी, सुरेश कुमार, भारत सैनी, पुनित नागर, राधेश्याम मोरवाल, मिथलेश, भावना जोशी, हेमलता, शालू शर्मा, केदारनाथ, मनु शर्मा, चंचल, रामेश्वर समेत विधार्थी मौजूद रहे। इसी प्रकार कस्बा स्थित हंस पी.जी. कॉलेज में एनएसएस की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि संघ प्रचार प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित किया। विशिष्ठ अतिथि संघ कार्यकर्ता जितेन्द्र चौधरी रहे। अध्यक्षता महाविधालय के चैयरमैन एड. अशोक बंसल ने की। इस दौरान प्राचार्य डॉ. एस के शर्मा, हंस लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेमप्रकाश यादव समेत महाविधालय स्टॉफ एवं विधार्थी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................