उदयपुरवाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार: दिन भर वह मारा वह काटा की रही गूंज
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में रविवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l दिनभर लोग पतंग उड़ाने के लिए छतों पर चढे हुए नजर आए वहीं आसमान में रंग बिरंगी पतंगे भी दिन भर आपस में पेच लडाती हुई नजर आई l आसमान में रंग बिरंगी पतंगे एक दूसरे से पेच लडाती हुई दिखाई दी वहीं चारो तरफ दिनभर पतंग उड़ाने वाले शौकीनों के मुंह से बस एक ही आवाज निकल रही थी वो काटा वो मारा की गूंज सुनाई दे रही थी l लोगों ने दिनभर अपनी-अपनी छतों पर डीजे साउंड लगाकर नृत्य भी किया l वही दान पुण्य का भी कुछ असर दिखाई दिया हालांकि दान पुण्य का असली दौर उदयपुरवाटी कस्बे में आज रहेगा l महिलाओं ने भी चो पर दिनभर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाया l उदयपुरवाटी कस्बे सहित आसपास के गांवो में भी मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए l