अवैध माइनिंग को रोकने हेतु खान विभाग, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त जांच दल गठित-15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
कोटपूतली-बहरोड़ (बिल्लूराम सैनी)
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिले में अवैध खनन को रोकने हेतु जिले भर में सघन अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत खान विभाग, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं।जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन को रोकने हेतु 7 संयुक्त सघन जांच दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उपखंड कोटपूतली, बहरोड़, नारायणपुर , पावटा, विराटनगर, बानसूर, नीमराना पर एक-एक संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं जो अवैध खनन पर कार्यवाही करेंगे।जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि अवैध खान को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा आमजन की सुविधा एवं तत्काल कार्यवाही हेतु उक्त नंबरों पर फोन कर शिकायत की जा सकती है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोटपूतली के कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01421-299036 है। इसी प्रकार सभी उपखंडों पर भी शिकायत की जा सकती है जिनके दूरभाष नंबर क्रमशः बहरोड़ के उप अधीक्षक तेज कुमार पाठक- 8559992456 नारायणपुर के थानाधिकारी सत्यनारायण- 96072545090 पावटा के थाना अधिकारी राजवीर सिंह -9414641766 विराट नगर के उप अधीक्षक संजीव चौधरी- 9460500001 बानसूर के उप अधीक्षक सुनील जाखड़- 8279255762 नीमराना के उप अधीक्षक अमीन हसन- 9571600766 पर अवैध खनन को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।