मकर संक्रांति पर किया ,सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला:-पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज मकर संक्रांति के दूसरे दिन संरक्षक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट गोविंद स्वरूप सोडाणी ,भूपेंद्र मोगरा के आतिथ्य में चित्रकूट धाम में अपना संस्थान के मंच पर आयोजित हुए,सूर्य नमस्कार के इस सामूहिक अभ्यास में योगाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, भंवरलाल शर्मा ने योगाभ्यास करवाया। मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री भारत स्वाभिमान ट्रस्ट प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नीरा मेहता, युवा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी पीयूष शर्मा के साथ गायत्री मंदिर, पथिक नगर, ग्रामीण हाट, आरसी व्यास नगर, राम धाम में संचालित हो निशुल्क योग कक्षाओं के योग साधकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर संरक्षक सोडाणी,एवं मोगरा ने योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भीलवाड़ा में अधिक से अधिक निशुल्क योग कक्षाएं चला कर सभी सभी शहर वासियों को योग प्राणायाम का लाभ दे रहे योग शिक्षकों का कार्य बहुत ही सराहनीय है। सभी योग शिक्षकों ने नियमित योग प्राणायाम करने एवं अधिक से अधिक लोगों को शहर की विभिन्न कॉलोनी में संचालित हो रही निशुल्क योग कक्षाओं में जोड़ने का आवाहन किया।