खैरथल महाविद्यालय में हुईं विकसित भारत प्रतियोगिताएँ
विद्यार्थियों ने पोस्टर, ग्रीटिंग कार्ड, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता में लिया भाग
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना और विकसित भारत संकल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों में केंद्र सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा के निर्देशानुसार पोस्टर, ग्रीटिंग कार्ड, स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में कुल 36 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। जिले के समस्त निजी व राजकीय महाविद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर विजेताओं के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय को भिजवाए जाएँगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण बताया। इन प्रतियोगिताओं में जानवी, संजना, रजनदीप, काजल, पायल, कंचन, नोवेश, विवेक, अमीषा, रेणु, खुशी, करीना आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य विजय गुप्ता, राजवीर मीणा, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।