रैणी के पीएम श्री स्कूल पिनान मे माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा जानकारी देकर बेटियो को जागरूक किया गया
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की एकमात्र पीएम श्री योजनान्तर्गत सरकारी सीनियर स्कूल पिनान मे मंगलवार को लडकियो के हित को ध्यान मे रखते हुए विभागीय निर्देशानुसार बालिका शिक्षा हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अन्तर्गत बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और डाक्टर उषा मीना द्वारा बेटियो को इस सम्बन्ध मे जागरूक किया गया तथा इस दौरान बेटियो द्वारा डाक्टर उषा मीना से अनेक प्रश्न भी किए गए जिन सभी प्रश्नो का उत्तर भी डाक्टर मीना ने बड़ी ही सहजता पूर्वक देकर बेटियो को सन्तुष्ट किया गया।
इस अवसर पर विधालय स्तर पर इस सम्बन्ध मे निबंध लेखन प्रतियोगिता व चार्ट प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। इस अवसर पर डाक्टर उषा मीना , उमा भारती , हेमलता वर्मा , नीलम जाटव सहित कई स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रही।
मिडिया को यह सारी जानकारी पीएम श्री योजनान्तर्गत आने वाली सरकारी सीनियर स्कूल पिनान प्रिंसिपल हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई है।