सिद्धपीठ वेंकटेश बालाजी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आगाज शुरू महिलाओं ने लोहार्गल दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से निकाली कलश यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आगाज मंगलवार से प्रारंभ हुआ l भागवत कथा से पूर्व लोहार्गल में स्थित दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से सैकड़ो महिलाओं ने एक विशाल कलश यात्रा निकाली l वेंकटेश बालाजी मंदिर में प्रारंभ हुई वेंकटेश श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बोलते हुए कथावाचक युवराज स्वामी श्री दिव्यांश वेदांती जी महाराज ( हरिद्वार ) ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा की भागवत कथा सुनने मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं l इस दौरान श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर परिसर का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया l
श्री श्री 1008 श्री वेंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अश्वनी आचार्य महाराज सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया l कार्यक्रम में नितेश अग्रवाल मानेश्वर वाले मुख्य यजमान रहे lइसके साथ ही जयपुर महिला मंडल व सीकर महिला मंडल की महिलाओं ने भी भागवत कथा में भाग लिया l मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l