अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सयुंक्त जांच दल की बड़ी कार्यवाही: 03 वाहनों पर कुल 2 लाख 84 हजार 640 रुपये का लगाया जुर्माना
अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 08 वाहन किये जप्त: जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिये थे निर्देश
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोमवार 15 जनवरी को संयुक्त जांच अभियान का आगाज किया गया था। अभियान के पहले दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य बनाकर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 10 वाहनों में से 02 वाहनो से मौके पर परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना राशि वसूल की गई शेष 08 वाहन जप्त किये गये। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सहायक खनिज अभियंता धर्मसिंह मीणा ने बताया कि रविवार को कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच दल ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 04 वाहन सरूण्ड थाना क्षेत्र में, 02 वाहन प्रागपुरा थाना क्षेत्र में, 02 वाहन बहरोड़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त कुल 08 वाहन जप्त किए है तथा तीन वाहनों पर खान विभाग द्वारा अवैध परिवहन करने पर कुल 02 लाख 84 हजार 640 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कार्यवाही के बाद संयुक्त जांच दल ने जप्त वाहनों को संबंधित पुलिस थानाधिकारियों को सुपूर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक जारी रहने वाले इस अभियान के तहत कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने अवैध खनन तथा माईनिंग को रोकने के निर्देश दिये है। राजकीय भूमि में अवैध खनन पाया जाने पर अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध तीन पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। अवैध खनन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों के चालकों का लाईसेंस तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।