रक्तदान महादान :जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
कोटपूतली ,राजस्थान
स्थानीय राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक में सोमवार को आयुष यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर संदीप यादव,आयुष यादव,रवि कांत यादव,जितेन्द्र सैनी ने 24 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान समाज और मानवता के लिए एक महान सेवा भी है। रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है और वह हर 90 दिन (3 महीने) में रक्तदान कर सकता है। शरीर में रक्त बहुत जल्दी बन जाता है; रक्त प्लाज्मा की मात्रा 24 - 48 घंटों के भीतर, लाल रक्त कोशिकाएं लगभग 3 सप्ताह में और प्लेटलेट्स तथा श्वेत रक्त कोशिकाएं मिनटों में बन जाती हैं।
डाक्टर जयदयाल आर्य,पत्रकारबिल्लूरामसैनी, पत्रकार ईसाकखान, राज करीरा,महेश मनोज सैनी,विनोद सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।