प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

Jan 17, 2024 - 18:31
 0
प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार ने किया हरसोली एवं मूसा खेड़ा कैंप का निरीक्षण

खैरथल ,राजस्थान 
     राजस्थान के विकास से राष्ट्र के विकास की और अग्रसर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है| 

जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया की से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर खैरथल-तिजारा के पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत हरसौली, किशनगढ़बास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दोंगडा एवं मूसाखेड़ा में पहुँची

* जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार हरसोली एवं मूसा खेड़ा कैंप का निरीक्षण किया*

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हरसोली एवं मूसा खेड़ा में जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार राहुल यादव एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव का स्वागत सत्कार किया गया। इसके उपरांत जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार नें कैंप का निरीक्षण कर वहां उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई। इस दौरान कैंप में कई सांस्कृतिक गतिविधियों व धरती कहे पुकार के नाइट बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक द्वारा हरसोली में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2 करोड़ 50 लाख का ऋण चेक वितरित किया एवं प्रभारी अधिकारी एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव द्वारा  मुसाखेड़ा में 20 लाख का ऋण चेक वितरित किया।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी अधिकारी भारत सरकार ने  कैंप में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के लाभार्थी को मौके पर 3 गैस कनेक्शन वितरित करवाए।

    अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों,  विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है| 
    
* 18 जनवरी को होगा इन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन*

    जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि 18 जनवरी को खैरथल तिजारा की पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत खानपुर मेवान, किथूर, जाजोर व घासोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|

    कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|

  • हीरालाल भूरानी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................