22 जनवरी को जिले के मन्दिरों में होगी विशेष सजावट
*जिला कलक्टर ने किये प्रभारी अधिकारी नियुक्त*
भरतपुर, 17 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिले भर के राजकीय तथा अराजकीय मंदिरों में विशेष सजावट, विद्युत रोशनी सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। विशेष सजावट, विद्युत रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाने हेतु प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने आदेश जारी कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को देखते हुये राजकीय व अराजकीय मंदिरों में सजावट, विद्युत रोशनी, सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे हैं। आदेश में बताया गया है कि समस्त मंदिरों एवं मंदिर परिसरों की साफ-सफाई के साथ मंदिर परिसर में सजावट एवं रोशनी करवाया जाना जिसमें रोशनी हेतु मिट्टी अथवा गाय के गोबर के दीपक का प्रयोग किया जाये। मंदिर परिसर में सत्संग, सुन्दरकांड, हनुमान चालिसा का पाठ करवाया जाना, अयोध्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण की व्यवस्था के साथ ही मंदिर मं विशेष आरती एवं श्रंगार का आयोजन तथा आरती पश्चात प्रसाद वितरण करवाया जाना शामिल है।
आदेशानुसार राजकीय मंदिरों एवं मंदिर परिसरों की साफ-सफाई के लिये सहायक आयुक्त देवस्थान व आयुक्त नगर निगम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है । राजकीय मंदिर परिसर में सजावट एवं रोशनी किये जाने हेतु मिट्टी अथवा गाय के गोबर के दीपक के प्रयोग किये जाने की व्यवस्था, राजकीय मंदिर परिसर में सत्संग, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा पाठ की व्यवस्था, आयोध्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण की व्यवस्था बिहारी जी मंदिर प्रांगण में करवाये जाने, राजकीय मंदिर में विशेष आरती एवं श्रंगार का आयोजन किये जाने के साथ ही आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण करवाये जाने की व्यवस्था के लिये सहायक आयुक्त देवस्थान को नियुक्त किया गया है। राजकीय मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, कच्ची बस्ती एरिया व महत्वपूर्ण गेटों पर विद्युत रोशनी सहित व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त देवस्थान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीईएसएल तथा सचिव नगर विकास न्यास को प्रभारी बनाया गया है। मुख्य मंदिरों के आस पास होर्डिंग व बैनर लगवाने के लिये आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त देवस्थान व नगर विकास न्यास के सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार शहर के प्रमुख चौराहों पर रोशनी व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर निगम एवं सचिव नगर विकास न्यास को तथा उपखण्ड व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समस्त राजकीय व अराजकीय मंदिरों पर सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी , नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी व समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं जिला स्तरीय समस्त अराजकीय मंदिरों में साफ सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था के लिये नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
---00--