नीमला गांव के संस्कृत विद्यालय में सरस्वती माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर किया हवन पूजन
सकट,अलवर
सकट क्षेत्र के गांव नीमला के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में गुरुवार को नीमला गांव के भामाशाह रामेश्वर प्रसाद विजय (हाल निवासी मुंबई) के द्वारा विधालय में नवनिर्मित मंदिर का निर्माण कार्य करवाकर मंदिर में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ शुभ मुहूर्त में सरस्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नीमला गांव के पं कुंज बिहारी हरित व पं गजानंद हरित ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ हवन पूजन कार्यक्रम करवाया गया।
हवन यज्ञ में ग्रामीणों ने शुद्ध गाय के घी व हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मां सरस्वती की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम के अंत में महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर यजमान चंदन लाल शर्मा, विमला देवी शर्मा, समाज सेवी हरिओम पांडू, वरिष्ठ अध्यापिका आसारानी गुप्ता, अध्यापक कमलेश कुमार रैगर, रामावतार मीना, मुकेश शर्मा, बाबूलाल मीणा, महेंद्र शर्मा, जगदीश पटेल, बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट