लुटेरी दुल्हन चकमा देकर नकदी मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर उड़न छू
अलवर रणजीत नगर में लुटेरी दुल्हन निशा ससुराल पहुंचने के 20 घंटे बाद ही दूल्हे हेमंत को चकमा देकर घर की कुंदी लगाकर फरार हो गई। वह सोने-चांदी के जेवर सहित तीस हजार रुपए नकद व मोबाइल भी ले गई। दूल्हा परचूनी की दुकान करता है। उसके पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे हेमंत की शादी के लिए जयपुर में एक मैरिज ब्यूरो संचालक के कहने पर तीन रिश्तेदारों के साथ जयपुर में गलता गेट हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। फोन करने पर वह आ गया। उसने बताया कि बिहार के कटिहार में राजेश उसका परिचित है। वह बिहार से रिश्ते करवाता है। बनवारी ने कटिहार से निशा नामक लड़की के फोटो वाट्सएप पर मंगवाकर दिखाए। बेटे की शादी के लिए जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित होटल बुक करा दिया और दुल्हन के लिए जेवर खरीदे। ये लोग अलवर से बेटे की बारात लेकर 16 जनवरी को जयपुर के होटल पहुंचे। फेरों के बाद दुल्हन की मां ने राजकुमार से पति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए उधार मांगे। राजकुमार ने बिचौलिए बनवारी व धनबाद के राजेश के सामने उसे 2 लाख रुपए दे दिए। दूल्हा-दुल्हन व बारात विदा होकर 17 जनवरी की सुबह 5 बजे अलवर आ गए। शाम को परिवारजन व रिश्तेदार खाना खाकर सो गए। दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए। बेटे हेमंत ने बताया कि दुल्हन कमरे में नहीं है। 30 हजार, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले।
- रिपोर्ट- अनिल गुप्ता